टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-हरेक इंसान की चाहत पैसे कमाने की होती है. वह अमीर बनकर अपनी सारी जरुरते पूरी कर सकता है . यह सच भी है कि बिना पैसे के कोई काम होना मुश्किल है. जन्म से लेकर मरन तक पैसे की जरुरत है. कदम-कदम पर धन की अवश्यकता पड़ती है. खासकर , एक गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए, तो मुश्किल हो जाता है . लेकिन, कहते हैं न जहां चाह है, तो वही राह भी है . बस उपाय ढूंढने की और उसपर शिद्दत से काम करने की जरुरत है . आपको अगर आराम से बिना झंझट और बिना फ्रिक के पैसे वाला बनना है, तो निवेश एक अच्छा रास्ता बन सकता है. बस आज से ही इसका हाथ थाम लीजिए. फिर देखिए थोड़े-थोड़े निवेश से कछुए की चाल चलते हुए भी पैसा बन जाएगें . चलिए कुछ उपाए सुझाता हूं, जो आपके लिए मददगार साबित होगा औक आपको करोड़पति बनाने में मददगार साबित होगा.
हर महीने निवेश की आदत
करोड़पति बनने के लिए हर महीने भारी-भरकम रकम की जरुरत नहीं पड़ती. बल्कि हर महीने बचत से ही आपकी ख्वाहिशें पूरी हो सकती है. लेकिन,ये जरुरी है कि इसमे सतत अपने काम को करते रहना होगा,यानि निवेश करते रहने की जरुरत है. बेशक वक्त लंबा लगेगा, मगर सब्र का दामन पक़ड़े रहना होगा. वैसे लंबा वक्त सुनकर लोग घबराते हैं और किनारा कर लेते हैं. जो की कही से भी सही नहीं है, क्योंकि वक्त तो अपनी रफ्तार से चलेगा. इसे कोई रोक नहीं सकता.आपको इस वक्त पर सवार होकर अपनी मंजिल हासिल करनी होगी.
निवेश के रास्ते
अगर आप अपने पैसे का जोखिम नहीं लेना चाहते. यानि एक चव्वनी भी गंवाना नहीं चाहते , तो आपको बैंक, पोस्ट ऑफिस में चलने वाली आऱडी में पैसा लगाना चाहिए. जिसे रेकरिंग डिपोजिट भी कहते हैं. अगर आपका लक्ष्य करोड़पति बनने का 25 साल है. तो हर महीने 12500 रुपया निवेश करते हैं. तो सालाना औसतन मिलने वाले 7 प्रतिशत की ब्याज की दर से आप करोड़पति बन जायेंगे. इसमे कोई झंझट नहीं है. हां य जरुर है कि समय लंबा है. लेकिन, ये गारंटी है कि करोड़पति बनने के आपके ख्वाब पूरे हो जाएंगे. इसके पीछे वजह है कि आऱडी में ब्याज पक्का मिलता है.
आरडी के अलावा म्यूचअल फंड भी एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है. हालांकि, मार्केट रिस्क के चलते लोग इसमें पैसा लगाने से डरते औऱ हिचकते है. हालांकि, इसमे सच्चाई भी है कि खतरा है. लेकिन, कम वक्त में इसने बड़ा पैसा भी बना के दिया है.इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता. अगर आप आऱडी की तरह 25 साल इंतजार नहीं करना चाहते तो, ये कम समय में भी आपको पैसा वाला बना सकता है. हालांकि, बाजार के उतार चढ़ाव के चलते इसमे कोई स्थायी रिटर्न नहीं होता. वैसे एक बेहतर म्युचूअल फंड 12 फीसदी की सालाना रिटर्न दे ही देता है.
अगर आप म्यूचूअल फंड में 11000 रुपए मासिक निवेश करें, तो 12 फीसदी के सालाना रिटर्न देने पर 20 साल में आप करोड़पति बन जायेंगे. हालांकि, ये मुमकिन तब है , जब म्यूचूअल फंड सालाना 12 प्रतिशत रिटर्न दें. इसका दूसरा पहलू ये है की कई सारे म्यूचूअल फंड ने 15 प्रतिशत से ज्यादा का भी रिटर्न दिया है. लिहाजा आप 20 साल से पहले भी करोड़पति बन सकते हैं.
सब्र से सब होगा मुमकिन
हर इंसान जल्द से जल्द यानि तुरंत करोड़पति बनना चाहता है,जो की संभव नहीं है. जब तक आपके पास कोई पुख्ता प्लानिंग, फोकस और सब्र का साथ न हो. अगर आप वाकई करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आज से ही इस पर चलना शुरु कर दीजिए. क्योंकि, अभी भी देर नहीं हुई है. आप जब जागे, तब ही सवेरा है.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह
(बाजार विशेषज्ञ और सदस्य म्यूचूअल फंड एसोसिएशन ऑफ इंडिया)
(यह लेख लेखक के निजी विचार है, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें)
4+