टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले तीन से चार दिनों से मौसम ने अपना कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिली, कई जिलों में कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश ने किसानों के साथ आम लोगों का भी जीवन अस्त व्यस्त कर दिया.वहीं राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी हुई.जिससे लोगों को मार्च के महीने में भी दिसंबर वाली ठंड का एहसास हुआ.
आज भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है
वहीं यदि आज यानी मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है.जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आज पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश होने की पूरी संभावना है. जिसको लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
आज पूरे राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विभाग की ओर से आज पूरे राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया यानी कुछ जिलों में अच्छी खासी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि वज्रपात और गर्जन की भी संभावना है, वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी., जिसको लेकर लोगों को सावधान रहने की जरुरत है, यानी तेज हवाओं के दौरान घर से बिना मतलब बाहर ना निकलें, क्योंकि आंधी में पेड़ों की डाली और पेड़ गिरने की संबावना रहती है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है.वहीं यदि गुमला जिले की बात करें तो सोमवार के दिन वहां कुछ ही घंटे में मूसलाधार बारिश हुई जिसे लेकर सैकड़ों एकड़ में लगे टमाटर और तरबूज की खेती की फसल बर्बाद हो गई.
4+