CID RAID :रांची में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का खुलासा, UK और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को बनाते थे शिकार


रांची(RANCHI): राजधानी रांची में बैठ कर विदेशी नागरिकों को एजेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का CID ने खुलासा किया है. एक्सटॉर्शन का मेल भेज कर ठगी का शिकार बनाते थे.इस मामले में देर शाम रांची के किशोरगंज स्तिथ BN हाइट्स में CID ने रेड किया है.इस छापेमारी में कई लैपटॉप और कंप्यूटर से विदेशी नागरिकों का डेटा बरामद किया है.घण्टों से इस मामले में CiD के अधिकारी जांच कर रहे है.
बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है.RICI Consultancy Service GG info tech और aragya global Pvt ltd के नाम से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है. दोनों कंपनी का संचालन इकरामुल और रविकांत के द्वारा किया जाता था.कॉल सेंटर में 30 से अधिक लोगों को रखा गया था.सभी को एक विशेष ट्रेनिंग दी जाती थी.उसके बाद ठगी का शिकार बनाने की शुरुआत होती थी.
जांच के दौरान 30 कंप्यूटर में कई विदेशी नागरिकों का निजी डेटा भी पाया गया है. UK और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को शिकार बना कर ठगी किया करता था.पहले एक्सटॉर्शन का मेल भेज कर उसके साथ फोन पर बात कर उनके कंप्यूटर को रिमोट कंट्रोल में लेकर सभी डेटा को अपने मे ट्रांसफर करता था.
4+