होली में सेहत: दस लाख लीटर रोज दूध पीनेवाला कोयलांचल को होली में चाहिए पंद्रह लाख लीटर दूध,जानवर तो बढ़ते नहीं,फिर दूध आएगा कहां से?

आमतौर पर धनबाद हर रोज लगभग 10 लाख लीटर दूध पीता है. लेकिन होली को लेकर कम से कम एक-दो दिनों तक यह खपत 15 लाख लीटर तक होने की पूरी संभावना है .होली में ठंडई ,दही, पनीर, खोवा, मिठाई आदि को लेकर दूध की डिमांड अधिक हो जाती है. मिठाई की डिमांड भी अधिक हो जाती है. होटल में भी दूध की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में इस बढ़ी हुई मांग को कैसे पूरा किया जाता है ,यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

होली में सेहत: दस लाख लीटर रोज दूध पीनेवाला कोयलांचल को होली में चाहिए पंद्रह लाख लीटर दूध,जानवर तो बढ़ते नहीं,फिर दूध आएगा कहां से?