जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर से सटे दलमा पहाड़ एक फेमस टूरिज्म स्थल है जहां लोग दूर-दूर से अन्य राज्यों से भी वाइल्डलाइफ को नजदीक से देखने और उसको महसूस करने के लिए आते हैं दलमा का नाम पूरे वर्ल्ड में फेमस है, क्योंकि ये झारखंड का प्राकृतिक संपदा से भरा एक तोहफा के रूप में विकसित हुआ है.वही आपको बता दे कि अब दलमा में आप जंगल सफारी का मजा भी ले पाएंगे. आज आपको हम विस्तार से इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कब से और कितने का भुगतान करके जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं.
झारखंड वासी अब उठा पाएंगे जंगल सफारी का लुत्फ
आपको बताएं कि जमशेदपुर दलमा में जंगल सफारी चलाने का टेंडर तीन सालों के लिए जेएसआर ऑन व्हील्स को मिला है. वहीं 1 सितंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी. लोग इसके लोग दलमा में जंगल सफारी की सुविधा का आनंद ले पाएंगे. लोग सफारी बुक करने पर घर से ही सीधे दलमा जा सकेंगे. फिर उन्हें घर भी पहुंचाया जाएगा.
इस कंपनी को 3 साल का मिला है टेंडर
आपको बताएं कि वन विभाग की ओर से 90 लाख की लागत से चंडीगढ़ से 6 सफारी वाहनों को खरीदा गया है. वहीं दलमा हिल जंगल सफारी की जिम्मेदारी जेएसआर ऑन व्हील्स कंपनी को दी गई है.जानकारी के मुताबिक पांच एजेंसियों ने इस सफारी के लिए टेंडर भरा था. जिसमे 1.51 लाख रुपए की बोली लगी थी. जिसमे जेएसआर ऑन व्हील्स ने तीन साल के लिए टेंडर हासिल कर लिया.
जानें इसके लिए कितने चुकाने होंगे पैसे
वहीं अब इसके लिए लोगों को कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी इसपर भी बात करना जरूरी है. आपको बता दें कि सफारी का रेट चाट बनाकर कंपनी ने वन विभाग को भेज दिया गया है. अब वन विभाग जल्दी ही इस पर अपनी सहमति दे सकता है. वहीं आपको दें कि पर्यटकों को सफारी से दलमा घुमाने के लिए गाइड की भी सुविधा दी जाएगी. वहीं सफारी में एक साथ 10 लोग बैठ सकते है.
दो पहिया वाहन पर भी लग जाएगी रोक
वहीं आपको बता दें कि 1 सितंबर से दलमा में दो पहिया वाहन पर भी रोक लगा दी जाएगी. लेकिन लोग निजी चार पहिया वाहन से यहां आ सकते हैं.लेकिन इसके लिए 6 सौ रुपए का टिकट लेना पड़ेगा. तो वहीं 1 सितंबर से दलमा स्थित रेस्ट हाउस का किराया भी बढ़ा दिया जायेगा.वहीं वहां टॉप पर दुकान लगानेवाले दुकानदारों से भी किराया वसूला जाएगा. आपको बताएं कि 22 जून को मुख्य वन संरक्षक (वाइल्ड लाइफ) एसआर नटेश की अध्यक्षता में वन विकास अभिकरण दलमा की सामान्य निकाल की बैठक हुई. जिसमें ये तमाम में निर्णय लिया गया.
इस तरह आप कर सकते हैं जंगल सफारी की बुकिंग
वहीं आपको बताएं कि जो लोग भी दलमा सफारी की बुकिंग करना चाहते है, वो इस तरह से बुकिंग कर सकते है. सफारी बुकिंग करने के लिए सबसे फल 8210497340, 9122457566 पर कॉल करना पड़ेगा. वहीं, जेएसआर ऑन व्हील्स की साइट से भी सफारी की बुकिंग की जा सकती है.
इतने चुकाने होंगे पैसे
यदि आप शेयरिंग और पर्सनल बुकिंग करना चाहते है, तो इसके लिए अलग-अलग आपको चार्ज देने होंगे. यदि आप डोर-टू-डोर यानी घर से लेकर दलमा तक के लिए बुकिंग करते है तो शेयरिंग 750 से 80 और 4500 से 4700 रुपए 10 लोगों का देना पड़ेगा. इसके साथ ही यदि मकुलाकोचा से दलमा टॉप तक के लिए प्रति व्यक्ति 400 और यानी टोटल 4000 रुपए लगेंगे.
जाने पहले के मुकाबले कितना महंगा हुआ दलमा घूमना
वहीं आपको बता दें कि पहले चार पहिया वाहन या बस का 80 रुपए और अब 600 रुपए लगेंगे. एसी वाले रेस्ट हाउस का किराया एसी वाला पहले 1000 रुपए था लेकिन अब 2000 रुपए हो गया है. इसके साथ ही नॉन एसी का पहले 500 और अब 1000 रुपए भुगतान करने होंगे.
रिपोर्ट. प्रियंका कुमारी
4+