रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले मामले में अब प्रेम प्रकाश से जेल में पूछताछ के बाद ED ने कोर्ट में पेश किया है. जमीन घोटाले में प्रेम प्रकाश का नाम सामने आने के बाद ईडी ने दो दिनों तक जेल में पूछताछ किया था. पूछताछ में कई जानकारियां ED को मिली थी. जिसके बाद अब कोर्ट में पेश किया गया है. साथ ही प्रेम प्रकाश का नाम अवैध खनन के बाद अब जमीन घोटाला में भी जुड़ गया है. मालूम हो कि प्रेम प्रकाश झारखंड का पवार ब्रोकर माना जाता है.
जेल में बंद है प्रेम प्रकाश
अवैध खनन मामले में फिलहाल प्रेम प्रकाश जेल में बंद है. प्रेम प्रकाश को ED ने एक वर्ष पहले गिरफ्तार किया था. लेकिन जब जमीन घोटाला की जांच शुरू हुई. तब दर्जनों लोग सलाखों के पीछे भेजे गए. इन सभी से पूछताछ में एक नाम काफी चर्चा में रहा. वह नाम प्रेम प्रकाश का है. प्रेम प्रकाश का नाम सामने आने के बाद ED के अधिकारी ने जेल में बंद प्रेम से जमीन घोटाला में जानकारी लेने पहुंचे थे. इस पूछताछ में कई ऐसे सवाल थे जिसमें प्रेम प्रकाश फस गए.
कोर्ट में पेश करने के बाद वापस प्रेम प्रकाश को भेजा जाएगा जेल
अब कोर्ट में पेश करने के बाद प्रेम प्रकाश को जेल भेज दिया गया. अब रिमांड पर सुनवाई शनिवार को हो सकती है. इसके अलावा अगर बार जमीन घोटाला की करें तो जमीन हेरा फेरी मामले में पूछताछ के लिए CM हेमन्त सोरेन को भी बुलाया गया है. इससे पहले प्रेम प्रकाश एक बड़ी कड़ी बन सकता है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+