जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड राज्य में खनन और भूतत्व विभाग लगातार कार्रवाई के मूड में है. जहां झारखंड के 24 जिले में सबसे बेहतर कार्य पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला खनन कार्यालय कर रहा है, पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल खनन पट्टो की संख्या 36 है, जिसमे 26 खनन पट्टें चल रहे हैं, वहीं 10 खनन पट्टें बंद है, वित्तीय वर्ष 2023 और 24 में अवैध खनन संबंधित मामलों में अब तक 40 मामलों में कार्रवाई की गई.
झारखंड में कार्रवाई के मूड में है खनन और भूतत्व विभाग
वहीं इसमे 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, और 70 वाहनों को जब्त किया गया. विभाग ने अवैध वसूली करनेवालों से लगभग 13 लाख रुपए जुर्माना वसूला है, वहीं खनन विभाग के अधिकारी ने अवैध पत्थर और बालू की चोरी करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए स्थानीय थानेदार और सीओ से भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+