रांची(RANCHI): राजधानी रांची में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.यह चिंता का विषय है. एक और चिंता का बड़ा विषय यह है कि डेंगू के बाद अब चिकनगुनिया का भी मामला बढ़ता जा रहा है. इसके मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में चिकनगुनिया के 42 मरीज मिले हैं. सैंपल्स की जांच से ये आंकड़े सामने आए हैं.
जानिए चिकनगुनिया के बारे में विस्तार से
पिछले 24 घंटे में चिकनगुनिया के हैं जो मामले सामने आए हैं. वे सिर्फ रांची जिले के हैं.इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.जबकि डेंगू के मामले भी पूरे राज्य में आए हैं. पूरे प्रदेश में डेंगू के 30 नए केस सामने आए हैं.यह आंकड़ा पिछले 24 घंटे का है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
क्या कर रहा है स्वास्थ्य महकमा
वैसे साफ सफाई का काम नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है इसके लिए अलग से ट्रांसपोर्ट गठित है पूरे प्रदेश में नगर निकाय की टीम जांच पड़ताल कर रही है. सर्वे किया जा रहा है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे पानी को कहीं भी जमा नहीं होने दें. चिकित्सकों का कहना है कि लोगों को शरीर पर पुरे वस्त्र पहनना चाहिए.इसके अलावा रात में मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए. ऐसा नहीं की झारखंड में ही डेंगू और चिकनगुनिया का मामला फैल रहा है बल्कि यह बिहार, पश्चिम बंगाल ओडिशा में भी यह बीमारी फैली हुई है.
4+