देवघर (DEOGHAR): राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की वस्तुस्थिति का जायजा लेने झारखंड राज्य खाद्य आयोग की टीम देवघर पहुंची थी. आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्थानीय शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में पंचायत के मुखिया के साथ संवाद किया. इस कार्यक्रम में जिला भर के सभी मुखिया एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
खाद्य सुरक्षा अधिनियम में हो रही परेशानी की ली जानकारी
इस दौरान आयोग के अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद के माध्यम से खाद्य सुरक्षा अधिनियम में हो रही परेशानी की जानकारी ली. तथा इसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. इतनी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला प्रशासन की उदासीनता और बदइंतजामी पर उंगली उठ रहे हैं. खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों के लिए ना तो भोजन की व्यवस्था थी ना ही नाश्ता और पानी थी.
जिला प्रशासन पर खड़े किए गंभीर सवाल
ऐसे में आयोग के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया कि अगर जिला प्रशासन के पास फंड की कमी थी तो उसे आयोग को अवगत कराना था. आयोग अपने स्तर से सारा इंतजाम कर लेती. गौरतलब है कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को बदइंतजामी के शिकार के बाद आयोग के अध्यक्ष सहित उनके टीम भी जिला प्रशासन का भोजन पानी ग्रहण नहीं किया. आयोग ने इसे गंभीरता पूर्वक से संज्ञान में लिया है .
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+