रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने हीं बचे है. ऐसे में देखें तो झारखंड भी चुनावी मोड में आ चुका है. बीजेपी के दिग्गजों की बैठक ताबड़तोड़ जारी है. ऐसा सिर्फ बीजेपी की तरफ से नहीं है, बल्कि इंडिया ब्लॉक भी उसी गति से तैयारियां कर रहा. इसी क्रम में आज (बुधवार) बीजेपी के दो बड़े नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और झारखंड सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा आज झारखंड दौरे पर हैं और वे दो अलग-अलग जगहों पर बीजेपी वृहत कार्य समिति के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं बीजेपी जहां हेमंत सोरेन की सरकार को घेरने का भी कास किया. बीजेपी ने हेमंत सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया. वहीं इस दौरे के दौरान झारखंड के विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से जुड़ने और अपनी जड़ें मजबूत करने का प्रयास भी किया.
वहीं इस बैठक में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने भीसरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सरकार झूठी है, इन्होंने कई झूठे वादे करके अपनी सरकार बनाई, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया. कहा कि भाजपा कैबिनेट किसानों को 5 हजार रुपये देती थी, लेकिन इस सरकार ने इसे खत्म कर दिया. सरकार आने के साथ ही राज्य में बिजली की समस्या हो गई है, हर क्षेत्र में ट्रांसफर की स्थिति खराब है. राज्य सरकार इस राज्य को लूट रही है. सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वे रांची विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार वोटों से जीतेंगे. झारखंड में भाजपा को मजबूत बनाएंगे.
जेल से निकलते ही हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन का किया पॉलिटिकल मर्डर: हिमंता विस्वा सरमा
वहीं असम के सीएम और झारखंड सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने भी हेमंत सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि हेमंत के साथ कोई आदिवासी नेता नहीं दिख रहा है. हेमंत के इर्द-गिर्द दलाल दिख रहे हैं. झारखंड ने हेमंत को मिनी बांग्लादेश बना दिया है. इतिहास हेमंत को माफ नहीं करेगा. हेमंत ने सिर्फ झूठ बोला है. हेमंत ने रेत से सोना निकाला है. वो सिर्फ झूठ की सरकार चला रहे हैं. हेमंत ने चंपई के साथ बहुत बुरा किया. हेमंत सोरेन से अच्छी सरकार चंपई सोरेन चला रहे थे. हेमंत सोरेन को सिर्फ कुर्सी चाहिए. हेमंत ने चंपई सोरेन की राजनीतिक हत्या कर दी है.
मोदी जी को गाली देकर आप सरकार नहीं बना सकते हैं. मोदी जी के पास पूरा हिसाब है. आपके पास क्या हिसाब है. झारखंड के लोग आपको विधानसभा में हारएंगे. आपने चार सीट जीते क्योंकि राहुल गांधी झारखंड आए. प्रियंका गांधी झारखंड आए. राहुल गांधी कहते हैं कि मैं खटाखट पैसे डाल दूंगा क्या उनका पैसा आया ? मोदी जी भी किसानों के खाते में पैसे भेजते हैं लेकिन वह खटाखट नहीं भेजते हैं.
हेमंत और राहुल गांधी झूठ बोलने में माहिर
इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से पूछा कि जिस खाता-खाता योजना के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हर साल महिलाओं को एक लाख रुपये देने का वादा किया था, उसे झारखंड में क्यों लागू नहीं किया जा रहा है? हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यहां कांग्रेस और जेएमएम की सरकार है, फिर इसे लागू करने में क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि दरअसल राहुल गांधी और हेमंत सोरेन की दोस्ती इसलिए जारी है, क्योंकि दोनों झूठ बोलने में माहिर हैं.
4+