लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने झारखंड सरकार पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. कृषि विधेयक 2022 के विरोध में फेडरेशन के निर्देश पर यह आंदोलन मंगलवार को शुरू हुआ और इसे लगातार जारी रहने की बात कही गई.
15 फरवरी को दुकानें रहेगी बंद
मौके पर चैम्बर के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा की भाजपा की सरकार में इस विधेयक को वापस लिया गया था. लेकिन वर्तमान जेएमएम कांग्रेस राजद की सरकार ने व्यवसायियों के साथ-साथ आमजनों को भी ठगने का कार्य कर रही है. सरकार के द्वारा टैक्स के नाम पर व्यापारियों और आमलोगों का शोषण किया जा रहा है. इन्होंने कहा कि 15 फरवरी से राज्य में खाद्यान्न की गतिविधियों पर रोक लगा दी जाएगी और दुकानें बंद रहेगी.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+