दुमका (DUMKA) : राज्यपाल रमेश बैस परिवार के साथ दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने फौजदारी दरबार में पूजा अर्चना की. तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन संपन्न कराया. पूजा के दौरान राज्यपाल ने बाबा भोलेनाथ से देशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. बासुकिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने से पूर्व राज्यपाल देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ पर भी जल अर्पण किया.
जाने से पहले लिया बाबा का आशीर्वाद
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा की महिमा अपरंपार है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल रहते जिस तरह उन्होंने झारखंड का विकास किया ठीक उसी तरह महाराष्ट्र का भी चौमुखी विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल बनकर वह झारखंड आए थे उस वक्त भी वैद्यनाथ और बासुकिनाथ में पूजा अर्चना की थी, जाने से पहले भी भी आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही रमेश बैस के महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाने की अधिसूचना जारी की गई है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+