साहिबगंज(SAHIBGANJ): झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. लेकिन इसी बीच साहिबगंज जिला के बोरियों विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या चार पर आज लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. लोगों ने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं . मंडरो प्रखंड अंतर्गत बच्चा पंचायत में स्थित दक्षिण आमझोर विद्यालय में बूथ संख्या चार पर ग्रामीणों के वोट का बहिष्कार किया.
सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होने के बाद भी लगभग 500 की आबादी वाले गांव के ग्रामीणों ने शाम 4 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला और वोट का बहिष्कार करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते रहे. वहीं वोट बहिष्कार की सूचना मिलने पर ग्रामीण को समझाने के लिए जब मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव एवं मिर्जाचौकी के थाना प्रभारी रूपेश यादव पहुंचे तो ग्रामीण अपने मुद्दे पर अड़े रहे.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+