रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव आज संपन्न हो चुका है. आज 38 विधानसभा सीटों पर अंतिम चरण का मतदान हुआ. ऐसे में इन 38 सीटों में कई सीट ऐसे हैं जो नस्कल प्रभावित क्षेत्र है. जहां हमेशा चुनाव के समय नक्सलियों का आतंक फैला रहता है. वोट डालने के लिए अपने घर से निकलने के लिए ही ग्रामीणों को हजार बार सोचना पड़ता है. लेकिन इस बार ऐसी कोई स्थिति देखने को नहीं मिली. इस बार ग्रामीण नक्सलियों के डर से बेखौफ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने-अपने घरों से निकले. हम बात कर रहे हैं गिरीडीह जिले के डुमरी प्रखंड की. डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में इस बार मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला.
इस क्षेत्र में कभी नक्सलियों के डर से ग्रामीण अपने घर से मतदान करने के लिए बाहर नहीं निकलते थे. यहां कभी वोट बहिष्कार का नारा लगाया जाता था. लेकिन इस बार के चुनाव में ग्रामीणों ने माहौल ही बदल दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जैसे वनपुरा, जरीडीह, अकबकीटांड़, मंझलाडीह, बरमसिया, चलामो, जीतकुंडी और भावानंद समेत अन्य क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर ग्रामीण बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान किया है. जलपान से पहले मतदान करना जरूरी है. इसलिए सभी कामों को छोड़ वे पहले वोट डालने आए हैं.
4+