देवघर(DEOGARH): देवघर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चला. सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. देवघर जिले में कुल 1,245 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां मतदान हुआ. कुछ बूथों को छोड़कर बाकी सभी जगह 5 बजे के बाद भी मतदाता कतार में लगे हुए हैं. सभी का मतदान कराने के बाद ही ईवीएम सील किया जाएगा.
वहीं, जहां का मतदान सम्पन्न हो चुका है वहां के ईवीएम को पोलिंग एजेंट के समक्ष सील किया जा रहा है. शाम 3 बजे तक मधूपुर विधानसभा क्षेत्र में 67.16% प्रतिशत, सारठ में 70.19% जबकि देवघर विधानसभा क्षेत्र में 58.27 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, कुछ बूथों पर मतदान जारी है इसलिए जिला प्रशासन द्वारा अंतिम आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया गया है. ईवीएम मशीन सील होने के बाद सुरक्षा के साथ देवघर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचाया जाएगा.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+