झारखंड कैबिनेट की बैठक 14 सितंबर को, लग सकती है कई प्रस्ताव पर मुहर


रांची (RANCHI): जब से हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड सरकार पर ऑपरेशन लोटस तो सीएम पर विधायकी जाने की खबर आम हुई है, मुख्यमंत्री एक्शन में दिखाई दे रहे हैं वो लगातार अहम निर्णय ले रहे हैं, जिससे उनकी कार्यकुशलता का पता चलता है, वहीं राजनीतिक पंडित इसे उनकी चुनावी तैयारी बताते हैं. अब कैबिनेट की बैठक 14 सितंबर को होने जा रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है.
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक प्रोजेक्ट भवन (झारखंड मंत्रालय) में कैबिनेट की बैठक 14 सितंबर, बुधवार को अपराह्न 4 बजे से शुरू होगी. अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। जिसमें विभिन्न विभागों से आए प्रस्तावों पर चर्चा होगी और अंत में उसपर मुहर लगाया जाएगा.
बता दें कि इधर कैबिनेट में हेमंत सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने सहित कई अहम निर्णय लिये हैं. इसके अलावा कई विभिन्न संगठन के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मांगों को लेकर कई आश्वासन दिए हैं.
4+