जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) - लोयला स्कूल टेल्को से छोटे छोटे 12 बच्चों को लेकर आ रही टाटा मैजिक वैन को टेल्को कॉलोनी के 7 नंबर रोड के समीप एक नई क्रेटा बिना नंबर वाली गाड़ी तेज रफ्तार से जोरदार तरीका से धक्का लगा. जिसमें स्कूल बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन पलटी हो गई,
जिसमें बच्चों लोगों को मामूली चोट आई है, कुछ स्थानीय लोगों ने गाड़ी का पीछा किया, मगर क्रेता गाड़ी लेकर फरार हो गया सूचना मिलने पर भाजपा नेता सुजीत सिंह पहुंचे. उनकी बेटी उस गाड़ी में सवार थी. उसे काफी चोट लगी. भाजपा नेता सुजीत सिंह ने बताया गाड़ी काफी तेज थी. हुंडई क्रेता कार की आगे की बोनेट डैमेज हुई. उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए. सभी बच्चे टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में भर्ती है. गाड़ी नंबर JH 01 EV 6466 हैं.
सूचना मिलने पर भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता अमित सिंह पहुंच कर बच्चों को हाल चाल जाने. 6 बच्चो को हॉस्पिटल में लाया गया. जिसमें 2 बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. लोयला स्कूल के प्रिंसिपल भी हॉस्पिटल पहुंचे.
4+