खाकीधारी बने रक्तवीर, सदर अस्पताल में SP समेत दर्जनों पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान .


गोड्डा (GODDA): गोड्डा जिले के पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा के आह्वान पर जिले के सभी थानेदार समेत पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया. दरअसल राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पुलिस मुख्यालय रांची ने भी अपने विभाग को रक्तदान में सहयोग करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश पर शनिवार को पचास से अधिक की संख्या में पुलिस कर्मी सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया .
एस पी ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की
शनिवार को गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ,गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह, सार्जेंट मेजर संदीप कुमार, नगर थाना प्रभारी मुकेश पाण्डेय, सदर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक बिग्नेश लाल सहित कई थानों के थानेदार व पुलिस कर्मी स्वेक्षा से ब्लड बैंक पहुंचे और अपना निबंधन करवाया. शिविर की शुरुआत में स्वयं एस पी नाथू सिंह मीणा तथा मुफ्फसिल थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार बेड पर लेटे और ब्लड डोनेट किया .हालांकि एस पी ने रक्तदान के बाद बताया कि उनका पहला अनुभव था, मगर सुखद अनुभव रहा .उन्होंने रक्तदान के पश्चात कहा शुरू में हमें भी कुछ हिचकिचाहट हो रही थी, मगर सिविल सर्जन से बात कर सहज हुए तो कुछ पता भी नहीं चला .
पोडैयाहाट थाना प्रभारी ने नविवाहिता पत्नी संग किया रक्तदान
इस शिविर में गोड्डा, महगामा, मेहरमा, पथरगामा ,बसंतराय, राजाभिट्ठा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने भी पहुंचकर रक्तदान किया. तो पोडैयाहाट के थाना प्रभारी संतोष यादव ने अपनी पत्नी नीलम के साथ रक्तदान किया. दोनों ने बताया कि ये हमारा भी पहला अनुभव था और सुकून मिला .नव दम्पति ने बताया कि ये अनुभव औरों से भी साझा कर रक्तदान को प्रेरित करेंगे.
सिविल सर्जन ने भी रक्तदान करने की अपील की
इधर शिविर में उपस्थित जिले के सिविल सर्जन डॉ.अनंत कुमार झा ने बताया कि रक्तदान को लेकर पहले से लोगों की मानसिकता में बदलाव जरुर आ रहा है , मगर अभी भी कई लोगों में रक्तदान को लेकर तरह-तरह की शंका घर किये हुए है. कहा कि हमें विश्वास है कि लोगों में ये शंका खत्म होगी और फिर ब्लड बैंक में रक्त की कमी नही होगी.
रिपोर्ट - अजीत कुमार सिंह, गोड्डा
4+