देवघर (DEOGHAR): देवघर में इनदिनों श्रावणी मेला संचालित हो रहा है. श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन लाखों लाख श्रद्धालु देवघर आते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है. इस वर्ष लगभग 11000 पुलिसकर्मी श्रावणी मेला ड्यूटी में लगे हैं. इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों के आवासन के लिए जगह-जगह स्थित सरकारी भवन का उपयोग किया जाता है. इसी में से एक है नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय कोरियासा जहां होमगार्ड सहित कई पुलिसकर्मियों का आवासन है. एक तरफ स्कूल संचालित होता है तो दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों का आवागमन.
होमगार्ड कर्मी पर छेड़खानी का लगा आरोप
इसी बीच आज एक पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ होमगार्ड कर्मी पर छेड़खानी का आरोप लगा है. बताया जाता है कि नशे में धुत गुमला जिला से आए होमगार्ड कर्मी पर नाबालिक के साथ जोर जबरदस्ती करने का भी प्रयास करने का आरोप लगा है. हल्ला सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए और स्कूल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोग स्कूल में इकट्ठा होने लगे और होमगार्ड को घेरकर बंधक बना लिया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस दल-बल के साथ स्कूल पहुंची. आक्रोशितों को काफी समझाया तब जा कर मामला शांत हुआ. गुमला से आये उक्त आरोपी पुलिसकर्मी को नगर थाना की पुलिस अपने साथ ले गई है. स्थानीय लोगों की मांग है कि उक्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ-साथ विद्यालय से सभी पुलिसकर्मियों को या तो हटा दिया जाए, नहीं तो विद्यालय को बंद रखा जाए. अब देखना होगा की यह मामला पर प्रशासन क्या करती है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+