RANCHI(रांची): झारखंड विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद झामुमो भाजपा पर हमलावर नजर आ रही हैं. इस दौरान जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रचंड विजय के साथ 28 तारीख को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाई जाएगी. उसके बाद झारखंड के करोड़ों लोगो की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सरकार लग जाएगी.
झामुमो ने उठाया बीजेपी पर सवाल
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा भाजपा के नेता जो इस राज्य में घुसपैठ किए थे. उनको यह बात हजम नहीं हो पा रही है कि फिर से हेमंत सरकार लौट आई हैं. उन्होंने कहा कि शुरू से हम कहते आ रहे हैं कि यहां हम सौहार्दपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन बीजेपी के मुंह से घृणा की भाषा निकल रही है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जाकर उनके द्वारा जहर उगला गया था, वहां उनका सुपड़ा साफ हो गया है. पूरे संथाल परगना में 18 में केवल एक सीट मिला, लेकिन फिर भी बीजेपी में कोई सुधार की संभावना नहीं दिख रही है.
भाजपा को नहीं पसंद आदिवासियों और अल्पसंख्यक
भाजपा पर एक और सवाल उठाते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में आदिवासी आरक्षित, हरिजन सीटे हैं. उन पर बीजेपी का प्रहार होने वाला है. क्योंकि इन इलाके के लोग भाजपा को भाते नहीं है. ना आदिवासियों को, ना अल्पसंख्यक को भाते हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन को समझना होगा कि जो आरक्षित सीटे हैं, उसे घटाने की कोशिश की गई तो वह सही नहीं है. वहीं शपथ ग्रहण में किनको बुलाया जाएगा इस सवाल के जवाब में सुप्रियों भट्टाचार्य ने कहा हम शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री को भी बुलाएंगे और असम के मुख्यमंत्री को कहेंगे कि वह खुद टिकट काटकर यहां आ जाए.
रोजगार देने वाला खुद हो गया बेरोजगार
वहीं मांडू विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के मामले पर उन्होंने कहा कि मांडू के जो विधायक हैं उनको भी कहूंगा कि आपका नेता लोगों को रोजगार दिलाते दिलाते खुद बेरोजगार हो गया. अब उन्हें अपने नेता को रोजगार देना पड़ रहा हैं.
4+