जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में फूलों की बगिया सज गई है. यहां 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक फ्लावर शो का लुत्फ उठा सकते हैं. हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर का 32वां फ्लावर शो का उद्घाटन गोपाल मैदान में कोल्हान के कमिश्नर मनोज कुमार और टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया. प्रदर्शनी मे फूलों के बारे में समझाने और जानकारियां दूर करने के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है. किसी भी व्यक्ति परेशानी होने पर वे इस डेस्क से सहायता ले सकते हैं. इसमें लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड संस्था के वरीय सदस्यों को दिया गया. फ्लावर शो का समापन दो जनवरी को होगा.
नया साल फ्लावर शो में मनाने की अपील
हॉर्टिकल्चर सोसायटी की अध्यक्ष सुमीता नुपूर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ नव वर्ष फूलो के बगीचे इस फ्लावर शो में मनाए. उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच सीट एंड ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. विभिन्न राज्य के 29 जगहों की संस्था गोपाल मैदान में अपने स्टॉल लगाकर फ्लावर शो में भाग ले रहे हैं.
चार दिवसीय चलने वाले इस पुष्प प्रदर्शनी मे एक से बढ़कर एक फूल आपको देखने को मिलेंगे. फ्लावर शो में विभिन्न स्टॉल बनाए गए हैं जिसमें रंग-बिरंगे फूलों के गुलदस्तों का गमला देखने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+