धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के अधिकारी अब सूट पैंट पहनकर ऑफिस नहीं जा सकेंगे. 50 साल के इतिहास में पहली बार ड्रेस कोड लागू करने की का निर्णय लिया गया है. यह ड्रेस कोड पुरुषों के साथ महिलाओं के लिए भी लागू होगा. 1973 और 75 में कोकिंग कोल और नन कोकिंग कोल की कोलियारियों का राष्ट्रीयकरण हुआ था. उसके बाद से कोई ड्रेस कोड लागू नहीं था. लेकिन शुक्रवार को फंक्शनल डायरेक्टर्स की बैठक में ड्रेस कोड लागू करने पर सहमति बनी. यह बैठक बीसीसीएल के सीएमडी की अध्यक्षता में हुई .
अनुशासन के लिए ड्रेस कोड जरूरी
पुरुषों के लिए काला पेंट, लाइट ब्लू शर्ट और ब्लू या ब्लैक ब्लेजर ड्रेस कोड निर्धारित हुआ है. जबकि महिला अफसर भी इसी रंग का सलवार सूट या लाइट ब्लू साड़ी पहनेगी. प्रबंधन का तर्क है कि कई कंपनियों में ड्रेस कोड लागू है और अनुशासन के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए बीसीसीएल में भी ड्रेस कोड लागू किया गया है. देखना है कि इस ड्रेस कोड को प्रबंधन लागू कर पाता है या ऑफिसर एसोसिएशन इसके विरोध में खड़ा होता है. यह साफ नहीं है कि यह ड्रेस कोड सिर्फ मुख्यालय के अधिकारियों के लिए है अथवा कोलियरी स्तर के अधिकारियों पर भी लागू होगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+