जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): लौहनगरी जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही है. वहीं जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में शहर का सबसे भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. आदित्यपुर का जय राम युथ स्पोर्टिंग क्लब यहां का नजारा जमशेदपुर से भी लोग जाकर के देखा करते हैं. जहां हर वर्ष आकर्षक पंडाल बनाया जाता है. नवरात्र के पहले दिन इसका उद्घाटन किया गया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मौके पर मौजूद रहे.
झारखंड राज्य के असुरों का जल्द नाश करें मां दुर्गा - रघुवर दास
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मां झारखंड राज्य से असुर शक्तियों का नाश करो और इतनी शक्ति दो कि झारखंड में रह रहे गरीबों का पेट पल सकें उन्होंने कहा कि झारखंड में आसुरी शक्तियों का राज है. उन शक्तियों का नाश हो साथ ही उन्होंने पंडाल और वहां की साज-सज्जा का सराहना करते हुए कहा कि देश में चल रहे अमृत महोत्सव का प्रतीक बनाया गया है. यह पूजा पंडाल और इसकी साज-सज्जा है. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में चल रहे अधूरी शक्तियों का नाश करें मां दुर्गा. इस मौके पर सरायकेला-खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गगरइ पूर्व विधायक मलखान सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस पंडाल को बंगाल से आए कारीगरों ने अंतिम रूप दिया है. उद्घाटन समारोह के बाद बंगाल से आए महिला कलाकारों ने मां दुर्गा की आरती की प्रस्तुति दी. इनके कला को देखकर पंडाल में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तालियां बजाकर इन कलाकारों का हौसला को बढ़ाया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+