रांची पर टिकी है कोयला कर्मियों की निगाहें, जानिए क्या है वजह


धनबाद(DHANBAD): कोल कंपनियों के सवा दो लाख कर्मियों की निगाहें झारखंड की राजधानी रांची पर टिकी हुई है. बुधवार को यहां सीएमपीडीआईएल में बोनस पर बैठक होने वाली है. इसी बैठक में तय होगा कि कोयलाकर्मियों को कितना बोनस मिलेगा, पूजा शुरू हो जाने को देखते हुए यह उम्मीद की जाती है कि बुधवार को बैठक सकारात्मक रहेगी और कोई न कोई निर्णय हो जाएगा. बैठक की राशि ₹80000 से अधिक होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
बोनस पर रहती है बाजार की भी निगाहें
कोयला कंपनियों के बोनस पर बाजार की भी निगाहें रहती है. कोयलांचल में तो खरीदारी की रफ्तार अभी धीमी है लेकिन बोनस की राशि बाजार में उतरते ही खरीदारों की भीड़ बढ़ जाएगी. पिछले दस वर्षों के आंकड़े पर गौर करें तो यह तो उम्मीद बनती ही है कि राशि ₹80000 के आस पास रहेगी.
कब कितना मिला बोनस (रुपये में):
2011 - 21000
2012 - 26000
2013 - 31500
2014 - 40000
2015 - 48500
2016 - 54000
2017 - 57000
2018 - 60500
2019 - 64700
2020 - 68500
2021 - 72500.
4+