जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर पुलिस की ओर से पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए एक अनोखी पहल की गई. जिसमे एक तरफ पुलिस की ओर से शहर में अपराध को रोकने के लिए अपराधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं दुसरी ओर पुलिस और पब्लिक के रिश्ते को मजबूत करने की भी कोशिश की जा रही है.
एसएसपी किशोर कौशल लोगों से मुलाकात कर पुलिस के प्रति कर रहे है जागरूक
जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल शहर के विभिन्न थाना के एसएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ रविवार और सोमवार को सड़को पर दो किलोमीटर पैदल मार्च करेंगे, और लोगों से भी मुलाकात करके उन्हें पुलिस के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे. जिसे एक तरफ अपराधी में डर होगा, तो दूसरी ओर पुलिस ओर लोगों के बीच अच्छा रिश्ता कायम होगा.
इस पहल से जो आम लोगों में पुलिस के प्रति डर का माहौल है
एसएसपी के इस अभियान को लोगों का सहयोग मिल रहा है. अभियान से शहर में सक्रिय अपराधियों की जानकरी मिलेगी, तो वहीं छोटे ओर बड़े अपराधियों पर लगाम लगेगा. पुलिस द्वारा इस पहल से जो आम लोगों में पुलिस के प्रति डर का माहौल है. वह भी खत्म होगा, और पुलिस पब्लिक मिल कर काम करने से पुलिस के कामो में भी सहयोग मिलेगा.पुलिस पब्लिक की दूरियों को मिटाने के लिए जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने इस अभियान की शुरुआत की है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+