जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): रामनवमी को लेकर जमशेदपुर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सहित तमाम डीएसपी सड़कों पर फ्लैग मार्च करते नजर आ रहे हैं. वहीं, शहर में रामनवमी पर शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए एसएसपी द्वारा पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
वहीं, एसएसपी ने शहर वासियों से शांति और भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि शहरवासी रामनवमी के त्यौहार पर शांति और भाईचारा के साथ पर्व मनाएं. पर्व के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा सादे लिवास में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे. संवेदनशील इलाकों में रैफ के जवानों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि शांति और भाईचारा के साथ पर्व मनाएं. जिला प्रशासन आप के साथ है. किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका जिला पुलिस द्वारा पूरा ख्याल रखेगा.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+