Big UPDATE: पहली बार आईआईटी, आईएसएम के स्टूडेंट को मिला 1.20 करोड़ का सैलरी पैकेज

धनबाद(DHANBAD): बन गया रिकॉर्ड, यह उपलब्धि झारखंड के खाते में भी दर्ज होगी और धनबाद आईआईटी आईएसएम के खाते में भी. आईआईटी आईएसएम के छात्र सौरव शक्ति को 1.20 करोड रुपए का सालाना सैलरी पैकेज मिला है. सौरव बीटेक फ्यूल मिनरल मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं. सौरव को यह जॉब ऑफर ऑफ कैंपस मिला है. उनकी जॉब पोस्टिंग जापान के टोक्यो में होगी. कंपनी ने ऑफर लेटर भेज दिया है .आईआईटी आईएसएम के इतिहास में सौरव पहले छात्र हैं ,जिन्हें एक करोड रुपए से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. अब तक किसी भी छात्र को इतना बड़ा सैलरी पैकेज नहीं मिला था.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+