जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): लगभग 2 साल बाद शहर में दुर्गा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार पूजा के दौरान पंडालों में ज्यादा भीड़ होने की संभावना है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. जिला पुलिस कप्तान ने रूट मैप जारी कर दिया है. ट्रैफिक में किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर 28 रोड को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं 27 ऐसे रोड को बंद कर दिया गया है. साथ ही 2500 पुलिसकर्मी रैफ़, जैप, जगुआर पुलिस के साथ दूसरे जिले से भी पुलिस को मगाया गया है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी पंडालों में सादे लिबास में पुलिस तैनात किया गया है. उधर महिला पुलिसकर्मी को स्कूटी दिया गया है जो दिन और रात पूजा पंडाल सहित सड़क सुरक्षा में लगेंगे. सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रॉन से भी पूरे पूजा पंडाल पर नजर रखी जाएगी.
जिला प्रशासन की अपील
जिला पुलिस कप्तान ने लोगों से अपील की है पूजा पंडालों में घूमने के लिए गाड़ी का उपयोग कम करें ताकि सड़क पर भीड़ न लगे. वहीं अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखें अगर किसी प्रकार की समस्या होती है, तब नजदीकी पुलिस बूथ पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएं या जानकारी दें.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+