JPSC चेयरमैन नियुक्ति के बाद आयोग में रुके हुए कार्य शुरु, बचे हुए अभ्यर्थियों का 10अक्टूबर से इन्टरव्यू


रांची (RANCHI) जेपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति प्रक्रिया में जुलाई महीने में ही ग्रहण लग गई थी. जेपीएससी की नई अध्यक्ष मैरी निलीमा केरकेट्टा के पदभार संभालते ही रुके हुए कार्यों को गति मिलना प्रारंभ हो गया. JPSC के वेबसाइट पर गुरुवार देर शाम को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों की इंटरव्यू प्रक्रिया बीच में ही अधूरी रह गई थी, अब उनका इंटरव्यू 10 अक्टूबर से शुरू होगा.
AE अभ्यर्थियों ने किया था धरना प्रदर्शन
असिस्टेंट इंजीनियर अभ्यर्थियों ने रांची में धरना प्रदर्शन कर अध्यक्ष नियुक्ति की मांग की थी. लागातार बैनर पोस्टर लेकर मौन धरना भी आयोग के बाहर अभ्यर्थियों के द्वारा दिया गया. CM आवास के बाहर भी सीएम से मिलने कि कोशिश की पर सफल नहीं हो पाए थे.
CM ने अध्यक्ष को परीक्षाओं की प्रक्रिया को ससमय पूरा करने का दीया था निर्देश
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की नवनियुक्त अध्यक्ष मेरी नीलिमा केरकेट्टा ने बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को आयोग द्वारा ली जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन की चल रही तैयारियों से अवगत कराया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि रिक्त पदों पर नियुक्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ विभिन्न पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं की प्रक्रिया ससमय पूरा करे.
जेपीएससी (AE) का कब निकला था विज्ञापन
2015 में AE का 637 पदों पर बहाली के लिए जेपीएससी ने विज्ञापन निकाला था. जिसमें 542 पद सिविल इंजिनियरिंग के लिए और 95 पद मैकेनिकल इंजीनियर के लिए था.विज्ञापन को कैंसल कर 2017 में फिर से निकाला गया .फिर यह मामला कोर्ट जाने के कारण 2019 में फिर से रिवाइज विज्ञापन निकाला गया. 19 जनवरी 2020 को पीटी परीक्षा ली गई. 14 अगस्त को पीटी परीक्षा का परिणाम निकाला गया. वर्ष 2021 के अक्तूबर में मेंस परीक्षा लिया गया.19 मई 2022 को मेंस का रिजल्ट जारी हुआ था.30 मई से इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरु हो गई थी पर कोर्ट के आदेश के बाद बीच में ही इंटरव्यू प्रक्रिया में रोक लग गई थी.
4+