दुकानदारों के विरोध के बीच शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान ,जनिये आगे क्या हुआ


धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर का माहौल गुरुवार को गरम रहा. हीरापुर बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि अतिक्रमण हटा लिया गया है. आज निगम के अधिकारी और दंडाधिकारी के रूप में तैनात धनबाद के अंचलाधिकारी हीरापुर हटिया रोड सहित अगल- बगल की सड़कों से अतिक्रमण हटाने पहुंचे. निगम की जेसीबी मशीन भी साथ- साथ चल रही थी. दुकानदारों ने कुछ समय के लिए अतिक्रमण का विरोध किया.
कुछ देर के लिए रोक दी गई थी जेसीबी मशीन
जेसीबी मशीन को आगे बढ़ने से रोक दिया. दुकानदारों का कहना है कि पूजा शुरु हो गई है और इस बीच अतिक्रमण हटना सही नहीं है. पूजा के बाद अगर अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रशासन शुरू करें तो वह कुछ सोच भी सकते है. कर्ज लेकर और सूद पर पैसा लेकर पूंजी का जुगाड़ करने के बाद सामान खरीद कर लाए हैं ,ऐसे में अगर उनकी बिक्री नहीं होगी तो भूखे मर जाएंगे. दुकानदार एकजुट होकर नारेबाजी भी करने लगे थे. हालांकि, इसी बीच मौसम ने दुकानदारों का साथ दिया और अतिक्रमण हटाने का अभियान रोक दिया गया.
एक हफ्ते पहले हटा था अतिक्रमण
बता दें कि एक सप्ताह पहले भी उन्हीं सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन फिर सड़कों का अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली गई और दुकानें भी अस्थाई नहीं बल्कि स्थाई रूप से बना ली जाती है. नतीजा होता है कि चौड़ी सड़कें काफी सक्रिय हो जाती है. सामान खरीदने के लिए खरीदार पहुंचते हैं तो उन्हीं सकरी सड़कों पर वाहन लगा देते हैं, ऐसे में आने- जाने वालों को काफी परेशानी होती है. अधिकारियों ने दावा किया है कि अतिक्रमण अभियान पहले से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा.
4+