जमशेदपुर: कुख्यात अपराधी आदिल उर्फ निप्पो हथियार के साथ गिरफ्तार, पढ़ें किस घटना को देनेवाला था अंजाम


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर की बिष्टुपुर थाना पुलिस ने एक बड़े अपराधी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. जहां सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कुख्यात अपराधी मोहम्मद आदिल उर्फ निप्पो को अरेस्ट कर लिया है. जिसकी सूचना सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने दी.
पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
मामले की मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी की बिष्टुपुर की खाओ गली में अपराधी मोहम्मद आदिल हथियार के साथ घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए टीम तैयार की, और इसकी गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंची और आदिल को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है.
अपराधी के खिलाफ पहले से भी कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक आदिल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचा था. वहीं आपको बता दे कि इस अपराधी के खिलाफ पहले से भी कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पुलिस को इसकी तलाश थी.फिलहाल आगे की जांच कर रही है.
4+