जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए लोगों के खोये हुए मोबाइल को एक विशाल शिविर लगाकर सभी को वापस किया. पहली बार एक साथ 500 से अधिक खोया मोबाइल को वापस लौटाया गया.
गौरतलब हो कि इससे पूर्व दिसंबर के माह मे पुलिस ने बिस्टुपुर थाना मे एक शिविर लगाकर लगभग 60 खोये मोबाइल को उनके ओनर को वापस किया था. वहीँ इस बार साकची थाना मे विशाल शिविर लगाकर 524 मोबाइल को उनके ओनर को वापस किया गया. जिले के एसएसपी प्रभात कुमार इस दौरान खुद मौजूद रहे. उन्होने कहा कि ज़ब जिले मे उन्होने पदभार संभाला था, तब उन्हें यह एहसास हुआ कि जिले मे बड़ी संख्या मे लोगों के मोबाइल गुम हुए हैं, जिसपर कोई ध्यान नहीं देता हैं और उसके बाद एक टीम बनाकर इसपर काम शुरू किया गया और इसका व्यापक परिणाम निकलकर आया. गुम हुए मोबाइल की आशा छोड़ चुके लोगों को उनके मोबाइल अब वापस मिल रहे हैं. गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर लोग काफ़ी ख़ुश नजर आये और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+