गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन में चल रहे महापारना महाप्रतिष्ठा महोत्सव में लगातार आस्था और भक्ति की गंगा बह रही है. तो सोमवार की देर शाम आयोजन स्थल में कवियों का जुटान हुआ. कई प्रसिद्ध कवि इस दौरान आयोजन में शामिल हुए. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार शैलेश लोढ़ा के साथ अजातशत्रु और कवि गौरव चौहान समेत कई कवि शामिल हुए. कवि सम्मेलन की शुरुआत शैलेश लोढ़ा ने किया और कहा कि सम्मेद शिखर की यह भूमि वाकई एक पावन धरा है. जहां एक साथ 20 तीर्थंकर ने निर्वाण हासिल किया और इस भूमि को पवित्र बनाया. शैलेश लोढ़ा ने इस दौरान केंद्र के मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. शैलेश लोढ़ा ने इस दौरान अपने कविता पाठ से मोदी सरकार को लेकर कहा कि देश में साधु संत ने भी अपने महत्व से सबों को साक्षात्कार कराया, तो इसके पीछे मोदी सरकार ही है.
अरविन्द केजरीवाल पर साधा निशाना
जबकि गौरव चौहान ने कहा कि अगर हर राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार जैसा बुलडोजर अपराधियो और दंगाइयों पर चलना शुरू हो जाए, तो हर राज्य एक सुरक्षित प्रदेश ही बनेगा. गौरव चौहान ने भी मोदी और योगी सरकार की नीतियों की तारीफ की. जबकि अज़ातशत्रु ने इस दौरान अपने कविता पाठ के माध्यम से दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल अब आप के बजाय पाप की सरकार चला रहे हैं. अजातशत्रु ने इस दौरान बालीवुड पर भी निशाना साधा और कहा कि बालीवुड अब भारतीय संस्कृति को खराब करने पर तुला है. इसे बचने की जरूरत है.
मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज ने कवियों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
इधर, महोत्सव में गर्भ कल्याणक महोत्सव हुआ. जिसमे कई महिलाओं और युवतियां ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. जबकि मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज ने मौके पर कवियों के साथ कई भक्तो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि उनकी इतने लंबे दिनो की साधना में सम्मेद शिखर के एक-एक व्यक्ति ने खास भूमिका निभाई. डोली मजदूर से लेकर दुकानदार और बाइक वालो की भूमिका खास रही.
रिपोर्ट: दिनेश, गिरिडीह
4+