जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): हेमंत सोरेन सरकार में रामदास सोरेन 12वें मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण के बाद मंत्री रामदास सोरेन जमशेदपुर पहुंचे. जहां उनके निवास स्थान घोड़ाबांधा में उनका भव्य तौर से स्वागत किया गया. पारंपरिक तौर पर ढोल नगोड़े की थाप के बीच पैर धोकर उनका स्वागत कर घर में प्रवेश कराया गया. वहीं समर्थकों ने आतिशबाजी से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है.
पढ़ें उन्होंने क्या कहा
वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें काफी कम समय मिला है, जिसके बावजूद इस समय का सदुपयोग करते हुए सभी अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि जल संसाधन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक रखी गई है. समीक्षा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण योजना, अधूरे वैसे काम को देखूंगा जो कम से कम समय में पूरा हो सके. सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना का लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिलने पर मंत्री रामदास सोरेन ने मलाल जताते हुए कहा कि इसके क्या कारण है इसकी समीक्षा करूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच क्या तालमेल की कमी है इस पर भी ध्यान दूंगा.
जुगसलाई में डिग्री कॉलेज के नहीं होने को बड़ी समस्या बताई
क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने पर उन्होंने बल दिया और कहा कि उनके क्षेत्र निवास क्षेत्र के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के नहीं होने की बड़ी समस्या बताई है. इसके पूर्व से प्रयास हो रहे हैं. फाइल कहां तक बढ़ी है, इसकी समीक्षा भी करने की बात मंत्री रामदास सोरेन ने कही है . विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राज्यपाल के अधीन आता है. इसके लिए सरकार से नाम मांगे गए थे जो भेज दिया गया है. इस संबंध में अब तक क्या किया गया है इस पर विभागीय अधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई निश्चित तौर पर करने की बात मंत्री रामदास सोरेन ने कहा. साथ ही सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+