टीएनपी डेस्क (TNP DESK):झारखंड पर इन दिनों मानसून मेहरबान दिख रहा है. यहीं वजह है कि रोजाना बारिश हो रही है. वही आज यानि रविवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के उत्तरी भागो और निकटवर्ती मध्य भाग में गरज के साथ बारिश की संभावना है.वही बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सचेत किया है और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
छह सितंबर तक झारखंड की राजधानी रांची में गरज के साथ भारी बारिश होगी
आईएमडी की माने तो आने वाले छह सितंबर तक झारखंड की राजधानी रांची में गरज के साथ भारी बारिश होगी.झारखंड के अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग की माने तो अब तक झारखंड के 8 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य बारिश हुई है.1 जून से 31 अगस्त तक 798 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 718 मिली मीटर ही बारिश हुई.बारिश का ये आंकड़ा 10% कम है.
पढें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई, मौसम की गतिविधि कमजोर देखी गई.सबसे अधिक कोडरमा के मरकच्चो में 32 मिलीमीटर बारिश हुई.
4+