देवघर(DEOGHAR): चारा चरने के दौरान या किसी घर से लोगों को एक दूसरे का बकरी चुराने का मामला सामने आते रहता है, लेकिन किसी महंगी गाड़ी से बकरी की चोरी का मामला भी सामने आया है. देवघर के सारठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां चोरों द्वारा अपने पीछे बकरी को लाया जाता है फिर उसे एसी वाली चारपहिया गाड़ी में बैठा कर फरार हो जाया जाता है. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बकरी चोरों का लगता है कोई सिंडिकेट है
देवघर के सारठ थाना क्षेत्र में एक बकरी चोर गिरोह का सीसीटीवी सामने आया है. भीड़भाड़ वाले इलाके से ये बकरी चोर बड़े आसानी से बकरी की चोरी किया करते है.आये दिन इस क्षेत्र से बकरी चोरी होने का मामला सामने आते रहा है, लेकिन बकरी और चोरों का पता नही मिल पाता है. लोग अपनी पालतू बकरी की चोरी होने से मायूस रहते थे. कैसे और कौन बकरी चुराता था किसी को पता भी चल पाता था, लेकिन एक सीसीटीवी में बकरी चोरों की तस्वीर कैद हो गयी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
रेकी करके की जाती है बकरी की चोरी
सीसीटीवी के अनुसार एक व्यक्ति बकरी की रेकी करता है. जहां बकरी दिखाई दी वही से बकरी चोर अपनी जेब से कुछ दाना जैसा खाने का सामान निकाल कर जमीन पर फेंकता है. जहां-जहां दाना दिखाई देती बकरी उसे खाते खाते दूर निकल जाती थी. तब बकरी चोर मोबाइल से अपने अन्य साथी को फ़ोन करके बुला लेता है. लोकेशन वाली जगह पर तुरंत एक महंगी गाड़ी आकर रुकती है. फिर बकरी चोरों द्वारा बड़ी आसानी से बकरी को गाड़ी में खींच कर चढ़ा लिया जाता है. बकरी जैसे ही गाड़ी में चढ़ जाती है वैसे ही गाड़ी का सभी शीशा को बंद कर दिया जाता है. देखते ही देखते कुछ मिनटों में एक ही स्थान से तीन बकरियों की चोरी कर बकरी चोर फरार हो गए. जिस तरह से बकरी चोरों का यह वीडियो सामने आया है वैसे में कयास लगाया जा रहा है कि यह एक बड़ा सिंडिकेट है.अगर इस सिंडिकेट का उद्भेदन जल्दी नहीं हुआ तो बकरी चोरी होती रहेगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+