जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड के साथ जमशेदपुर में भी ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए मानगो नगर निगम की ओर से सड़क पर रहकर गुजर बसर करनेवाले गरीब असहाय लोगों के लिए शेल्टर होम बनाया गया है, ताकि सड़क पर रहनेवाले लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके. वहीं इसके साथ ही चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि ठंड में सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
सड़क पर राज गुजारने वाले असहाय लोगों के लिए किया सेल्टर होम की व्यवस्था
आपको बताये कि जमशेदपुर के अलग अलग इलाकों में सौकड़ों लोग जो गरीब और असहाय है जिनका अपना घर नहीं और भीख मांगकर गुजर बसर करते है, ऐसे लोगों को ठंड आते ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं कई बार ठंड से इनकी जान भी चली जाती है. ऐसी स्थिति में मानगो नगर निगम द्वारा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शेल्टर होम तैयार किए गए है. वहीं महिलाओं के लिए दाई गुट्टू में शेल्टर होम बनाया गया है, जहां सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
पढ़ें सेल्टर होम में क्या है सुविधाएं
वहीं दूसरी तरफ कुमरूम बस्ती में पुरुषों के लिए शेल्टर होम बनाया गया है, दोनों शेल्टर होम में ठहरने के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो उसका पूरा पूरा ध्यान नगर निगम द्वारा रखा जा रहा है. इतना ही नहीं नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्सों में अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि ठंड से लोगों को निजात मिल सके, जानकारी देते हुए संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि ठंड से किसी तरह की परेशानी उत्पन्न ना हो. खासकर सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों के लिए उसके लिए विभाग सजग है, सतर्क है.विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी है, ताकि क्षेत्र के गरीब गुरबा जनता को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+