Gadhwa News:सिंजो गांव में फैला अन्नराज डैम का पानी, चार महीनों से ग्रामीणों का आना जाना हुआ मुश्किल, पढ़ें क्या है लोगों की मांग


गढ़वा(GARHWA): झारखंड के गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के सिंजो गांव में अन्नराज डैम नदी का पानी कम नहीं होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से पश्चिम कोरवा टोला के ग्रामीणों का चार महीने से रंका अनुमंडल मुख्यालय आना-जाना बंद हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक डैम का पानी गांव के चारों तरफ फैला हुआ है. इधर गांव में अन्नराज डैम नदी पर बनी पुलिया डूब गयी है. पुलिया डूब जाने से नया मोड पश्चिम कोरवा टोला के ग्रामीणों का आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
दो महीने पहले डैम पार करते समय एक की मौत हो गयी थी
बसिया के ग्रामीणों ने बताया कि चार महीने से लोगों को आने जाने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. कुछ दिनों तक लोग नाव से आना-जाना करते थे, लेकिन अब नाव बंद हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि टायर के सहारे तैरकर ग्रामीण अन्नराज डैम नदी पार करते हैं, दो महीने पहले नवरात्रि के दौरान कोरवा जाति के एक व्यक्ति की अन्नराज डैम नदी पार करते समय डूबकर मौत हो गयी थी.
पढ़ें क्या है लोगों की मांग
वहीं इस वर्ष भारी बारिश होने की वजह से अन्नराज डैम का पानी सिंजो गांव में अभी तक फैला हुआ है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.इस परेशानी से बचने के लिए लोग एक सप्ताह भर के लिए खाने-पीने सहित अन्य सामग्री जमा कर लेते हैं.डैम का फाटक खोलने की मांग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से 10 दिनों तक अन्नराज डैम का फाटक खोलने की मांग की है. ताकि गांव में फैला पानी कम हो जाये.
4+