जमशेदपुर: जुस्को ने उखाड़े कई पेड़ पर प्लांटेशन के नाम पर हुई सिर्फ खानापूर्ति, अधिकारियों की लापरवाही से सूखे पेड़

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर की पहचान चौड़ी चौड़ी सड़के और हरियाली है. शहर को स्मार्ट सिटी और क्लीन सिटी के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन एक हकीकत से आज हम आपको दिखाते है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे, जहां शहर की सड़कों का चौड़ीकरण करने के नाम पर जुस्को कंपनी की ओर से कई पेड़ों को काटा तो गया, दूसरी जगह पर प्लांटेशन करने का दावा किया गया है, लेकिन इसके बाद इन पेड़ों की स्थिति क्या हुई है इसको देखने वाला कोई नहीं है, परिणाम काफी हैरान करनेवाला है.
प्लांटेशन के नाम पर हुई खानापूर्ती
टाटा स्टील की इकाई कंपनी जुस्को द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बड़े-बड़े पेड़ों को उखाड़ कर सिदगोड़ा के पाबिर मैदान मे प्लांटेशन किया गया, लेकिन ये सभी पेड़ सुख गए है.एक भी पेड़ लगा नहीं, बल्कि सभी पेड़ सुखकर मर चुके है. स्थानीय समाजसेवी अरुण सिंह की माने तो कंपनी के लोगो सड़क चौड़ी करण मे पेड़ों को वंहा से उखाड़ कर यंहा लगाते तो है लेकिन देख रेख के अभाव मे सभी पेड़ सुख गए है. वहीं यहां रहनेवाले लोग सूखे पेड़ों पर रस्सी बांधकर कपड़े सूखते नजर आ रहें है. अरुण सिंह ने बताया कि कंपनी अगर पेड़ों को उखाड़ कर दूसरे जगह लगाती है तो कंपनी द्वारा इसकी देख रेख भी करनी चाहिए.
कंपनी की वजह से आज जमशेदपुर शहर का अस्तित्व है
आपको बताये कि टाटा इंडस्ट्री का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है.ये बड़ा उद्योग घराना है. इसी कंपनी की वजह से आज जमशेदपुर शहर का अस्तित्व है, लेकिन यहां के कुछ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पेड़ सूख रहे है ,इनकी लापरवाही का खामियाजा इन पेड़ों को भुगतना पड़ रहा है. देखना यह है कि इस खबर के बाद क्या टाटा प्रबंधन की नींद खुलती है या नहीं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+