मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त का इंतजार जल्द होगा खत्म! जनवरी के साथ मिल सकता है फरवरी का पैसा

रांची(RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर अब फिर नया अपडेट सामने आया है. सम्मान योजना की छठी किस्त को लेकर विभाग तैयार है. लेकिन जनवरी माह का किस्त अब तक बहन-बेटी के खाते में नहीं पहुंचा है. जिसे लेकर सभी लाभूक इंतजार कर रही हैं की आखिर कब आएगा पैसा? यह सवाल सभी के मन में है. इसमें देरी की वजह भी सबके सामने है. योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिस वजह से पैसा रोका गया है.
अगर देखें तो विभाग और सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. सभी जिले को पैसे का आवंटन पहले ही कर दिया गया है. अब पांचवी किस्त के रूप में राज्य की 56 लाख 61 हजार लाभूक को पैसा भेजा गया. इसके बाद ही छठी किस्त जाने की बात कही गई थी. लेकिन जब इस योजना में कई जगहों पर जांच शुरू हुई तो एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया. एक-एक व्यक्ति के खाते में 90 से 95 किस्त जा रहे थे. यह फर्जीवाड़ा बोकारो जिला में उजागर हुआ है. जिसमें बात सामने आई की बंगाल के दो व्यक्तियों ने फर्जी राशन कार्ड के जरिए आवेदन किया था. इसके अलावा गढ़वा में भी कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें कई लोगों के पैसे एक ही लाभूक के खाते में जा रहे थे.
इसके बाद विभाग ने साफ किया है कि सभी लाभूक का सत्यापन किया जाए. जिसके बाद ही पैसे का भुगतान होगा. अब सत्यापन की प्रक्रिया सभी जगह जारी है. पिछले एक माह से चल रहे सत्यापन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. संभवत: 10 से 15 दिन में कार्य पूरा होने के बाद सभी लाभूक को पैसा भेजा जाएगा. हो सकता है कि फरवरी माह में ही दो महीने का किस्त एक साथ सभी के खाते में जाए. 15 फरवरी के आसपास योजना की छठी किस्त भेजी जाएगी. इसके बाद फिर 20 से सातवीं किस्त जारी कर दी जाएगी.
4+