जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने फायरिंग मामले में आरोपी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.आपको बताये कि 6 अप्रैल कों जुगसलाई थाना क्षेत्र मे गोलीबारी की एक घटना हुई थी, जिसको दो युवकों ने अंजाम दिया था.इस घटना में मोहम्मद अफ़ज़ल नामक व्यक्ति के गले में गोली लगी थी.जो बुरी तरह से घायल हो गया था.
दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है
पुलिस ने गोलीबारी में संलिप्त दो आरोपियों कों पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है. 6 अप्रैल को देर रात जुगसलाई के गौरी शंकर रोड के ईदगाह मैदान के समीप आपसी विवाद मे गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. जिसमे मोहम्मद अफ़ज़ल के गले में गोली लगी थी जिसका इलाज टाटा मैन अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मोहम्मद हसन और मोहम्मद सफराज उर्फ तिल्ली को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 7.65 एमएम का पिस्तौल और घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है
पुलिस ने इनके पास से घटना मे प्रयुक्त 7.65 एमएम का पिस्तौल और घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है, फिलहाल पुलिस ने दोनों अपराधियों कों न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है, वहीं पकड़े गए अपराधियों द्वारा पहले मारपीट की गई, उसके बाद युवक को गोली मार दी गई, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पूरे मामले की जानकारी जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर दी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+