रांची(RANCHI): बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद पर हाल के दिनों में ईडी की तलवार लटक रही है. छापेमारी के बाद अब पूछताछ का दौर जारी है.अम्बा प्रसाद से आज ईडी दफ्तर में पूछताछ हो रही है. लेकिन पूछताछ से पहले विधायक अम्बा बेफिक्र दिखी.ईडी दफ्तर जाने से पहले विधायक ने खुद से गाया हुआ एक एलबम गाना को लॉन्च किया. इस अल्बम का नाम जिया हरसाय रखा है. इस अल्बम में अम्बा प्रसाद ने खुद गाना गाया है. साथ ही मेन हीरोइन के रॉल में नजर आई है.
यह गाना पूरी तरह से सरहुल पर्व पर गाया हुआ है. इस गाने के जरिए अम्बा ने कई सदेश दिया है. रिलीज करते समय कहा कि सरहुल प्राकृतिक का पर्व है.इसमें पेड़ पौधे की पूजा होती है. अगर पेड़ पौधा जंगल नहीं रहेगा तो हम भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे. आदिवासी जनजाति एक ऐसी जाती है तो पर्यावरण की पूजा करता है. इसमें जंगल को बचाने का संकल्प लिया जाता है. हम झारखंड के मौसम को देखे कितना बदला है. पेड़ कटते जा रहे है. गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है. इस दौरान गाना पर फोकस करते हुए बताया कि इसे रांची और रामगढ़ में शूट किया गया है. गाना की रिकॉर्डिंग एक घंटे में पूरी हुई थी. इसके बाद सात घंटे में पूरी शूटिंग की गई है. इस गाने को मंगल ने लिखा है साथ ही म्यूजिक माही ने दिया है. गाना अपने आप में बेहतरीन है. गाना सुनने के दौरण मन को शांति मिलती है.
4+