धनबाद(DHANBAD): धनबाद को आज यानी शुक्रवार को नया समाहरणालय भवन मिल जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को धनबाद पहुंच रहे हैं. बलियापुर हवाई पट्टी पर सभा को संबोधित करेंगे. पांच अरब 43 करोड रुपए से भी अधिक की योजनाओं का शिल्यान्यास व उद्घाटन करेंगे .नए समाहरणालय भवन का भी ऑनलाइन उद्घाटन होगा.
543 करोड रुपए की योजनाओं का उद्घाटन तथा शिल्यान्यास
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी वरुण रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम स्थल से ही 543 करोड रुपए की योजनाओं का उद्घाटन तथा शिल्य न्यास करेंगे. इसमें 400 करोड़ की 71 योजनाओं का उद्घाटन तथा 123 करोड़ की 135 योजनाओं का शिल्यान्यास शामिल है. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
बलियापुर में होगा कार्यक्रम
डीसी और एस एसपी सहित जिले के अन्य आलाधिकारियों ने गुरुवार को बलियापुर में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारी का निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का झारखंड की परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार 1:00 बजे बलियापुर हवाई पट्टी पर आगमन होगा. 1:10 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. 3:05 पर कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर जाएंगे. 3:15 पर हवाई पट्टी से रांची के लिए चले जाएंगे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+