जयप्रकाश भाई पटेल बनेंगे भाजपा विधायक दल के नेता, सामाजिक समीकरण में फिट बैठ रहे हैं जयप्रकाश


रांची (RANCHI): बाबूलाल मरांडी के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विधायक दल का नेता कौन होगा इसकी चर्चा शुरू हो गई थी. भाजपा के संविधान के अनुसार एक व्यक्ति के पास दो पद नहीं रह सकता हैं. नया चेहरा विधायक दल का नेता होगा.
जयप्रकाश भाई पटेल का नाम क्यों आया
जयप्रकाश भाई पटेल मांडू से विधायक हैं साथ ही स्वर्गीय टेकलाल महतो के पुत्र हैं. भाजपा जातीय समीकरण विधायक दल का नेता उन्हें बनाए जाने का संकेत हैं. दरअसल बाबूलाल मरांडी की जगह जयप्रकाश भाई पटेल विधायक दल का नेता बनाने के पीछे महतो जाति के वोट को रिझाने का मकसद है. इसलिए भाजपा सीपी सिंह जैसे वरिष्ठ विधायक को दरकिनार कर जयप्रकाश भाई पटेल को विधायक दल का नेता बनाने का निर्णय लिया है. झारखंड में आदिवासी और महतो प्रमुख सामाजिक वर्ग हैं. जिनका राजनीति के क्षेत्र में बड़ा दबदबा रहा है. बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बना कर आदिवासी समाज को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. वहीं जयप्रकाश भाई पटेल को विधायक दल का नेता बनाकर महतो वोट को अपने करीब लाने का प्रयास किया जा रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इसकी घोषणा महज औपचारिकता है.
नेता प्रतिपक्ष बनेंगे जयप्रकाश भाई पटेल
भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल विधायक दल के नेता चुने जाएंगे. तो उन्हें विधानसभा की ओर से नेता प्रतिपक्ष का ओहदा मिल जाएगा. फिलहाल यह पद खाली है. क्योंकि अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का विलय कराने के बाद बाबूलाल मरांडी बिजेपी में विधायक दल के नेता चुने गए थे. लेकिन बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव विधानसभा द्वारा मान्यता नहीं मिल पाई है. दल बदल कानून के पचड़े में यह मामला चला गया है.
4+