मजदूरी करने साहिबगंज से केरला गया था जगरनाथ यादव, फिर ऐसा क्या हुआ कि घर आयी मौत की खबर


साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के जयरामडंगा गांव के रहने वाले जगरनाथ यादव की मौत तिरुवनंतपुरम के केरला दिहाड़ी मजदूरी करने के दौरान हो गयी.घटना के बाद 4 दिन के बाद जब डेथबोर्डि आज सुबह उनके पै तृक गांव जयरामडंगा पहुंचती तो परिवार वालों में चीख पुकार मच गई.घर वालो का रो-रोकर बुरा हाल है.
आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से गया था बाहर
इधर घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि मृतक जगरनाथ यादव केरल में पिछले 6 महीने से कई अलग-अलग फेक्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था लेकिन अचानक हुई घटना ने सबको मर्माहत कर दिया है.आगे परिजनों का कहना है कि मृतक जगरनाथ यादव पिछले 6 माह पूर्व घर में आर्थिक स्तिथि खराब होने के कारण घर का जिम्मेदारी लेकर जयरामडंगा से केरला गया था,जहां बीते 24 नवंबर को परिवार वालों को यह सूचना मि ली कि हार्ड अटैक उनकी मौत हो गई है.
घर में मातम पसर गया
सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया,पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इसके बाद किसी तरह से आज सुबह को डेथबोर्डि घर पहुँचा है.वहीं मृतक ने अपने पीछे अपने पत्नी के साथ तीन बच्चे को छोड़ गए है,जिसमे से दो बेटी और ए क बेटा शामिल है.वहीं घटना के बाद परिवार की स्तिथि दयनीय हो गया है.परिवार वालों ने जिला प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+