रांची में आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे, 3:30 बजे तक ही स्टेडियम में एंट्री


रांची (RANCHI): आज रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. मैच का टॉस दोपहर 1 बजे और मुकाबला 1:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें दोपहर 12 बजे तक स्टेडियम पहुंच जाएंगी.
दर्शकों के लिए प्रवेश सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा और गेट दोपहर 3:30 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे. प्रशासन ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे टिकट पर लिखे गेट नंबर से ही स्टेडियम में प्रवेश करें. एक बार अंदर आने के बाद किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. बाहर जाने पर दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी. स्टेडियम परिसर में खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं, इसलिए बाहर से खाना लाने की मनाही है.
मैच को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिए 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. लगभग तीन साल बाद रांची में वनडे मैच हो रहा है, जिसके कारण दर्शकों में काफी उत्साह है. सभी टिकट तेजी से बिक चुके हैं.
ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. शहर में भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है. वाहन पार्किंग के लिए 10 अलग-अलग जगहें तय की गई हैं—सखुआ बागान, धुर्वा गोलचक्कर, डीएवी स्कूल मैदान, नेहरू स्टेडियम, मियां मार्केट, संत थॉमस स्कूल, प्रभात तारा मैदान, शहीद मैदान और हेलीपैड मैदान.
स्टेडियम में कई चीजें ले जाने पर प्रतिबंध है—कांच व प्लास्टिक की बोतलें, सिगरेट, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, धातु के कंटेनर, हथियार, हेलमेट, शराब, खाना, डीएसएलआर कैमरा, वीडियो रिकॉर्डर और तंबाकू उत्पाद. प्रशासन ने दर्शकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें ताकि मैच बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.
4+