सरायकेला में प्रदूषण के खिलाफ एसडीएम सख्त! कांड्रा में औद्योगिक इकाइयों की जांच शुरू, नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड पर कस सकता है शिकंजा


सरायकेला(SARIKELA):सरायकेला में लगातार मिल रही शिकायतों से परेशान सरायकेला एसडीएम पारुल सिंह कांड्रा स्थित निलाचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी पहुंची.जहां कंपनी प्रबंधन से मिलकर पूरी जानकारी ली.आपको बताये कि कांड्रा स्थित अमलगम, नीलाचल एवं आधुनिक पावर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों की ओर से शिकायत की गयी थी.
इससे पहले ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताया था
वहीं इससे पहले ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताया था, लेकिन कंपनियों के रसूखदारों की वजह से कोई असर नहीं हुआ.आपको बताये कि शुक्रवार को तीनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को रिपोर्ट के साथ तलब किया था, लेकिन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने की वजह से एसडीओ ने भौतिक सत्यापन की बात कही थी.
प्रदूषण विभाग पर भी सवालिया निशान लग चुका है
इसी कड़ी में आज एसडीएम सरायकेला, निलाचल कंपनी आकर अधिकारियों के साथ मिलकर भौतिक सत्यापन करने में जुट गई, वैसे प्रदूषण विभाग पर भी सवालिया निशान लग चुका है अब देखना यह है कि एसडीओ की कार्रवाई पर क्या एक्शन होता है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+