गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के पारसनाथ पहाड के तलहठी के ग्रामीण क्षेत्रो में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है.बीती रात भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और खलिहान में काम कर रहे एक किसान को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.वहीं इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रो में हाथियों की मौजूदगी से दहशत का माहौल है. अब तक इन हाथियों के शिकार हो चुके कई लोगों की मौत हो चुकी है. इन दिनों गिरिडीह जिले के विभिन्न जंगली क्षेत्र में 32 हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है. कभी बगोदर तो कभी सरिया सहित जिले के तमाम जंगली क्षेत्र में हाथी जमकर आतंक मचा रहे है.
हाथियों के झुंड ने ली एक किसान की जान
ताजा मामला डुमरी के पारसनाथ पहाड़ के तलहटी में बसे तेलिया टुंडा गांव का है. जहां गुरुवार की शाम एक किसान अपने खलिहान में काम कर रहा था कि अचानक हाथियों का झुंड आक्रामक होकर उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इस घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को दूर भगाया और इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों और निमियाघाट पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सभी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए गिरिडीह उपायुक्त को सूचना दी. वहीं डुमरी वन विभाग को हाथियों को उचित स्थान में भगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
जनप्रतिनिधियों के अनुसार इस घटना के पीछे वन विभाग जिम्मेवार है
वहीं जनप्रतिनिधियों के अनुसार इस घटना के पीछे वन विभाग जिम्मेवार है, क्योंकि वन विभाग के द्वारा ही इस क्षेत्र में हमेशा बिजली कटवाया जाता है, ताकि हाथियों का मौत बिजली करंट से ना हो तो वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार की कार्रवाई से इस ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुम रहने के कारण हाथियों का प्रवेश आसानी से हो जाता है और जान माल की हानि की सम्भावना बनी रहती है.अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा गिरिडीह उपायुक्त से किए गए शिकायत पर वन विभाग क्या कार्रवाई करता है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+