चाईबासा(CHAIBASA) - भाजपा माओवादी नक्सली संगठन ने 22 दिसंबर के भारत बंद को लेकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. माओवादी संगठन ने गुरुवार देर रात चाईबासा के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया. इस कारण से ट्रेनों का आगमन बाधित हो गया है यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन हुई है. इसके साथ ही नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाया.
माओवादियों की करतूत को जानिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच कारो नदी के समीप रेलवे ट्रैक को नक्सली संगठन भाजपा माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया है.यह विस्फोट कारो नदी के पास पोल संख्या 356/29 ए और 31 ए के समीप हुई. जिससे इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पिछले आठ घंटों से भी अधिक समय से ठप है. ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन गोईलकेरा स्टेशन पर खड़ी है. रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है.इधर क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है.
इन ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों में ही रात को रोक दिया गया
18478 - योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस मनोहरपुर में
12905 - पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस - मनोहरपुर में
18006 - जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस - मनोहरपुर में
18030 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - गोईलकेरा में
12102 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस - टाटा में
12129 - पुणे हावड़ा एक्सप्रेस - राउरकेला में
12810 - हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस-चक्रधरपुर में
12222 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - चक्रधरपुर में
12151 - एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस - राउरकेला में
12130 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस - टाटा में खड़ी की गयी.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+