CHAIBASA: नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबुरु पंचायत के विभिन्न गांवों में मनरेगा में गड़बड़ी, कई लोगों पर गिर सकती है गाज
.jpeg)
.jpeg)
चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड जब से अलग राज्य बना है. कई घोटाले हुए है.घोटाले में मानरेगा योजना भी पीछे नहीं है. हाल ही में खान सचिव पूजा सिंघल पर ईडी ने मानरेगा घोटाले मामले में शिकंजा कसा था. ईडी की कार्रवाई से झारखंड के अधिकारी सचेत हो गए हैं. जिले या प्रखंड में किसी तरह के घपले घोटाले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई कर रहे हैं.
नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबुरु पंचायत के विभिन्न गांवों में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में हुई भ्रष्टाचार व अनियमितता मामले में पंचायत के कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. नोवामुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो ने कहा कि पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा की लिखित शिकायत के बाद लोकपाल अरुणाभ कर एंव अन्य पदाधिकारियों ने गांवों में जाकर योजनाओं की जांच की थी. जांच अभी भी जारी है. जांच में योजनाओं में कई गड़बड़ी सामने आई है. जिसके आधार पर कनीय अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव को शो-कॉज किया गया हैं.
कई योजनाओं में काम से अधिक भुगतान पंचायत सेवक और मेठ की मिली भगत से कराया गया है. लेकिन यह कोई नया मामला नहीं है. जिले में ऐसे पहले भी कई मामले सामने आए हैं. लेकिन जिला प्रशासन और प्रखण्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से सभी को मैनेज कर लिया जाता था. कही न कही ईडी की कार्रवाई का असर इसे कह सकते है.
रिपोर्ट: संदीप कुमार, गुवा, चाईबासा
4+